कुछ लोगों के आने से पहले और जाने के बाद
कुछ लोगों के आने से पहले और
जाने के बाद
कुछ पहले सा नहीं रहता
चेहरा और आँख
कान की गोलाई और नाक का
नुकीलापन
सब वही रह जाता है
पर चेहरे की मुस्कान
गाल के गड्ढे
आँखों की चमक
माथे की सिकन
कुछ पहले सी नहीं रहती
गर्दन का मोड़
क़मर का वो बल
कलाई की चूड़ी और उसकी
झनकार
कुछ पहले सा नहीं रहता
माथे की बिंदी कुछ कम
चमकती
पैर की पायल कम खनकती
गले से आवाज़ तो निकलती है
पर उसकी खनकार
कुछ पहले सी नहीं रहती
thats some observation and imagination there...
ReplyDelete<3 <3 <3
ReplyDelete